CBSE recent news

CBSE news

सीबीएसई 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स ऑनलाइन देख सकेंगे उत्तरपुस्तिका, 500 रुपए प्रति विषय फीस चुकानी होगी

सीबीएसई की ओर से इसी महीने बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। ऐसे में जो स्टूडेंट्स कम अंक मिलने की शिकायत करते हैं, वह अपने अंक खुद आंसर शीट पर ऑनलाइन देख सकेंगे। 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के साथ ही उत्तर पुस्तिका पर दिए गए अंकों का मूल्यांकन कर पाएंगे। यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन से शुरू होगी।

ऐसे में जो स्टूडेंट कम अंक मिलने की शिकायत करते हैं, वह अपने अंक अब खुद देख सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को एक लिंक दिया जाएगा, जिससे वह सब्जेक्ट वाइज उत्तर पुस्तिका के अंकों को देख पाएंगे। यह सुविधा लिंक खुलने के 5 दिनों तक ही मिलेगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा और प्रति सब्जेक्ट 500 रुपए फीस भी देनी होगी। एक बार रजिस्टर होने के बाद स्टूडेंट टीचर्स की तरफ से दिए अंकों की जांच कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने बताया कि स्टूडेंट्स निर्धारित फीस जमा करवाकर आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। स्टूडेंट्स की शिकायतें होंगी दूर, लापरवाही पर टीचर्स पर कार्रवाई होगी: सीबीएसई के द्वारा यह कदम परीक्षार्थियों की शिकायतें दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो कम अंक मिलने की बात करते हैं।

अगर किसी स्टूडेंट को उत्तर पुस्तिका में कम अंक देने की बात पकड़ में आएगी तो ऐसे टीचर्स पर बोर्ड कार्रवाई करेगा। स्टेप वाइज मार्किंग आदि में लापरवाही करने वाले टीचर्स पर भी कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट लगभग तैयार है। मूल्यांकन का काम समाप्त हो गया है और मई महीने के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट जारी हो सकता है। पहले 12वीं और फिर दसवीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बोर्ड की मानें तो इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। स्टूडेंट्स को उनके कुल अंक बताए जाएंगे।

आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकेंगे, इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा

स्टूडेंट अगर चाहे तो वह अपनी आंसर शीट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं। इसके लिए भी स्टूडेंट्स को अलग से आवेदन करना होगा। इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आंसर शीट की फोटो कॉपी उपलब्ध करवा दी जाएगी। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर स्टूडेंट्स को आंसर शीट की फोटो कॉपी मिल जाएगी। इसके लिए 10वीं के स्टूडेंट्स को प्रति सब्जेक्ट 700 रुपए और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रति सब्जेक्ट 500 रुपए की फीस अलग से देनी होगी।

Scroll to Top